India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद और जदयू के बीच तकरार अपने चरम पर है। हाल ही में तेजस्वी यादव ने अपनी ‘आभार यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके बाद, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए तीखे बयान दिए।
Read More: Bihar Politics: तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर वार, कहा अपराधियों को दिया है संरक्षण
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया था कि वह दो बार उनके पास पार्टी को बचाने के लिए आए थे और उनसे गलती हो गई थी कि उन्होंने नीतीश कुमार की मदद की। इस पर नीरज कुमार ने सीधा जवाब देते हुए कहा, “हम सीना ठोक कर कह रहे हैं कि हमसे गलती हुई है।” उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके अलावा, नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो अपने पिता से पूछें कि उनके 15 साल के शासनकाल में उन्होंने जनता के लिए क्या किया।
जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार तेजस्वी से यह भी सवाल किया कि क्या उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने जनता के हितों के लिए कभी कोई बड़ा फैसला लिया था। नीरज ने तेजस्वी यादव की हालिया बयानबाजी को केवल राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि इससे जनता का भला नहीं होने वाला। जदयू और राजद के बीच जारी इस बयानबाजी ने बिहार की राजनीति को और गर्म कर दिया है। जहां एक तरफ तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाना बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जदयू के नेता भी पलटवार में पीछे नहीं हैं।
Read More: Jamui Crime: शख्स पर साले और ससुर ने किया जानलेवा हमला! फैमिली कोर्ट में हुई घटना
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…