India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Politics: रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोकपा) के संसदीय बोर्ड की एक अहम बैठक हुई, जहां समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। बिहार में बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर तेजस्वी यादव इन दिनों काफी सक्रिय हैं, और लगातार राज्य में जंगलराज की बात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इसी मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी भी जारी है।
बैठक के दौरान जब शांभवी चौधरी से तेजस्वी यादव के बयानों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। शांभवी ने कहा, “अगर आप बिहार में जंगलराज की बात कर रहे हैं, तो कुछ करिए न। केवल ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा। सोशल मीडिया के राजा बनने से कोई हल नहीं निकलेगा। आवाज उठाने के साथ कदम भी उठाने होंगे।” इसके अलावा, सांसद शांभवी ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा कि सिर्फ बयानबाजी और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने से अपराध नहीं रुकेंगे, बल्कि ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।
बता दें की आगे सांसद ने कहा कि बिहार की जनता सिर्फ बातें सुनने से तंग आ चुकी है और अब उन्हें परिणाम चाहिए। शांभवी ने यह भी तंज कसा कि जो लोग सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं कर पाए, वे अब जनता को क्या जवाब देंगे। देखा जाए तो, इस दौरान अन्य पार्टियों की ओर से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जबकि तेजस्वी खुद इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं और राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनता से मिल रहे हैं। वहीं, विपक्ष लगातार बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, जिससे राजनीतिक तापमान और बढ़ता जा रहा है।
Read More:
India News UP(इंडिया न्यूज़),Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक डॉक्टर का अजीबोगरीब मामला सामने…
Haryana School Blast: हरियाणा के भिवानी में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई…
Jaishankar On Pakistan: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए…
India News HP(इंडिया न्यूज़),Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित समेज और बागी…
Adani Group US Investment: भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ने…
India News (इंडिया न्यूज़)Bihar news: बिहार के नालंदा में जेडीयू नेता की अज्ञात ने गोली…