India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर फिर से तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश को तोड़ने वाली भाषा और नीतियों का इस्तेमाल करती है। तेजस्वी ने कहा, “ये सारी मावलियों की भाषा है। काटेंगे तो बाटेंगे, ये सब देश तोड़ने वाली बातें हैं जो भाजपा करती है।” उनके इस बयान से बिहार की राजनीति में फिर से गर्मी आ गई है और दोनों दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर देश की एकता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को जोड़कर रखें। उनका कहना था कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि वह एकता के साथ आगे बढ़े। “यदि देश खंडित होगा, तो कभी तरक्की नहीं होगी,” उन्होंने कहा। इसके साथ ही उन्होंने रोजगार, शिक्षा, महंगाई, और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा कि विकास का असली मापदंड इन्हीं बुनियादी मुद्दों पर काम करना है। इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि भाजपा और उसके समर्थक बिहार की मौजूदा स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
आगे तेजस्वी यादव, कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और इसमें भाजपा का भी योगदान है। बता दें कि, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का कर्तव्य है कि वह लोगों की सुरक्षा, शिक्षा, और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था करे। देखा जाए तो, तेजस्वी के इस बयान से बिहार में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। ऐसे में, उनकी टिप्पणियों से स्पष्ट है कि आगामी चुनावों में भाजपा और राजद के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
Delhi Police ASI Arrested: विजिलेंस की थाने में छापेमारी, पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Congress Leader On Sita Soren: 24 अक्टूबर 2024 को नामांकन दाखिल करने के बाद झारखंड…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य में करंट लगने से हाथियों…
Ziaur Rahman Barq On Mahakumbh: संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित आगामी…
मुसलमानों की इस पाक जगह पर कदम भी नहीं रख सकते हिंदू, अगर गए तो…
India News (इंडिया न्यूज),Donald Trump:डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के बिग बॉस बन गए…
India News (इंडिया न्यूज) UP Crime: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घर में सो…