India News Bihar (इंडिया न्यूज़) Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं और उनकी सरकार अपराधियों को खुली छूट दे रही है।

Read More: East Delhi Crime: क्लब के 1.70 लाख के बिल पर गोलियां बरसाने वाले दो और बदमाश गिरफ्तार

जानें और क्या कुछ कहा…

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठाते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सांसदों को खुलेआम धमकियां मिलती हैं और राज्य के मंत्री इस पर बिल्कुल बेफिक्र हैं। कोई ठोस कदम उठाने का कोई प्रयास नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में हुई कई अपराध घटनाओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बढ़ते अपराध पर भी बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने पहले भी बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई थी और नीतीश कुमार की सरकार पर कड़ी टिप्पणी की थी। इसके अलावा, तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में न तो अपराध कम हो रहे हैं और न ही आम जनता को कोई राहत मिल रही है।

Read More: Jamui Crime: शख्स पर साले और ससुर ने किया जानलेवा हमला! फैमिली कोर्ट में हुई घटना