India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को एक बड़ा बयान देते हुए RSS-BJP और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में आरएसएस अब जमकर सक्रिय हो गया है, और सीएम नीतीश कुमार भी इस नफरत भरे माहौल को बढ़ावा देने में कम जिम्मेदार नहीं हैं।

Bihar Politics: सियासी माहौल गर्माया! सम्राट चौधरी ने दिया मीसा भारती को करारा जवाब! ‘लालू परिवार बस…’

जानें तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में धार्मिक तनाव और नफरत फैलाने का माहौल सरकार की वजह से बढ़ रहा है। साथ ही, उन्होंने ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश सरकार हमेशा इन मुद्दों पर चुप्पी साधे रहती है, जिससे बिहार में अशांति और सामाजिक बंटवारे का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में धार्मिक उन्माद को भड़काने की कोशिश की जा रही है और सरकार इस पर लगाम लगाने में असफल रही है। बता दें कि,
हाल ही में भागलपुर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां एक समुदाय के युवक ने मस्जिद पर झंडा फहराया, जिससे इलाके में तनाव पैदा हुआ। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ गया।

भागलपुर पुलिस जुटी गहन जांच में

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और मामला दर्ज कर लिया है। तेजस्वी यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की शांति और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने की जरूरत है, वरना बिहार में हालात और बिगड़ सकते हैं। दूसरी तरफ, उनके इस बयान से राजनीतिक माहौल गरमाने की संभावना है, और यह मुद्दा आने वाले समय में और तूल पकड़ सकता है।

Rajasthan Jalore News: AC में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग, मां और दो बच्चों की सोते-सोते जलकर मौत