India News Bihar(इंडिया न्यूज)Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव 8 महीने बाद एक दूसरे से मिले। सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने एक साथ मुलाकात की। राज्य के मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने एक साथ सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के नाम पर अपनी मुहर लगाई।
अब Sapna Chaudhary पर बनेगी बॉयोपिक, डांसिंग क्वीन की कहानी को बड़े पर्दे पर सामने लाएगा बॉलीवुड का ये मशहूर डायरेक्टर
8 महीने बाद दोनों नेताओं की हुई मुलाकात
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अलग-अलग गाड़ियों में एक साथ मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे। दरअसल, बिहार सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर दोनों नेता एक साथ थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव करीब 8 महीने बाद एक साथ मिलते नजर आए।
बता दें कि राज्य में सूचना आयुक्त की नियुक्ति मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य करते हैं. सीएम जिस समिति के अध्यक्ष होते हैं, उसी समिति में विधानसभा में विपक्ष के नेता और मंत्रिमंडल के सदस्य होते हैं, जहां किसी नाम का चयन होता है।
सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद क्या बोले तेजस्वी?
वहीँ, इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि नौवीं अनुसूची के मुद्दे पर सीएम से बात हुई है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है। इस पर उन्होंने यह भी कहा कि हम भी कोर्ट पहुंचे हैं. आप अपनी बात कोर्ट में रखें, हम भी अपनी बात अच्छे से रखेंगे।