India News Bihar: (इंडिया न्यूज)Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 10 सितंबर से शुरू हो रहे बिहार दौरे पर तंज कसा है। ललन सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव जहां चाहें यात्रा कर सकते हैं। यहां किसी के भी यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन, उनके दौरे का नतीजा लड्डू ही होगा। इसलिए हम उनके दौरे पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों का भी समर्थन किया है और कहा है कि सीएम साहब ने सही बात कही है।
दरअसल, दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से जब पूछा गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बिहार के सीएम ने कहा कि उनसे दो बार गलती हो गई, अब वो दोबारा गलती नहीं करेंगे और वापस आरजेडी में नहीं जाएंगे। लेकिन, उनके इस बयान पर आरजेडी का कहना है कि नीतीश कुमार को सफाई क्यों देनी पड़ रही है। इसके बाद ललन सिंह ने कहा कि पहले आरजेडी के लोग जानें कि सफाई देना क्या होता है और गलती मानना क्या होता है? अगर सीएम साहब अपनी गलती मान रहे हैं तो इसमें सफाई का सवाल कहां से आता है।
इसके अलावा जब उनसे लालू यादव की लाडली बिटियां के ट्वीट के बारे में पूछा गया कि नीतीश कुमार अपने वादे पूरे नहीं करते, तो ललन सिंह ने कहा कि हर किसी की बातों पर बेवजह ध्यान नहीं देना चाहिए। उनके बारे में सभी जानते हैं कि उनकी राजनीतिक समझ कैसी है। इसलिए उनकी बातों पर पलटवार करना या ध्यान देना जरूरी नहीं है।
आपको बता दें कि, इस महीने के दूसरे सप्ताह से तेजस्वी यादव अपना दौरा शुरू करने जा रहे हैं जिसमें वो बिहार के सभी जिलों का दौरा करेंगे और फिर जनता का आभार जताने के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक भी लेंगे। वहीं, दूसरी तरफ एनडीए के नेता भी अभी से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसको लेकर कई तरह की बैठकें हो रही हैं और निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…