बिहार

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने तेजस्वी को बताया जंगलराज का युवराज, कहा-‘राजद मतलब…’

India News Bihar(इंडिया न्यूज), Bihar Politics: गया के चांदचौरा में संस्कार भारती बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित मगही कला उत्सव में पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया और यह भी कहा कि आरजेडी का मतलब समाज में अराजकता पैदा करना है।

इंदौर में फैल रही इस बीमारी से पहली मौत! DAVV के प्रोफेसर का हफ्तों से चल रहा इलाज

तेजस्वी यादव के बारे में विजय सिन्हा ने क्या कहा?

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद एक संस्कृति है, राजद का मतलब अराजकता है, राजद का मतलब कोर्ट के अनुसार जंगलराज है, राजद का मतलब समाज में अराजकता पैदा करना, नरसंहार, हत्या और अपहरण का उद्योग चलाना, यह सब राजद की संस्कृति का हिस्सा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद और जंगलराज के युवराज बन गए हैं।

वहीँ, तेजस्वी के बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में थे. जब उनके माता-पिता सत्ता में थे। तब उन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग की या नहीं की? किसी भी विषय पर बेबुनियाद बयानबाजी करते रहे। आज सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ हैं, इसलिए एनडीए के साथ मिलकर समाज में सामाजिक समरसता के लिए पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने खुद कहा कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए इन्हें बुलाया था, जिसके बाद यह तनाव पैदा कर रहे हैं. समाज को लड़ाना और लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटना ही इनका एकमात्र काम रह गया है।

आठ जिलों से करीब 250 कलाकार पहुंचे

बता दें कि मगही कला उत्सव में बिहार के आठ जिलों से करीब 250 कलाकार पहुंचे हैं। यहां तीन दिवसीय मगही कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने सत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान अलग-अलग जिलों से आए कलाकारों ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मगही भाषा को और अधिक बढ़ावा देने और दैनिक बोलचाल में मगही भाषा का प्रयोग करने पर जोर दिया गया।

Kolkata Doctor Rape Case:अब कोलकता पीड़िता को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सहकर्मियों ने शेयर की ऐसी जानकारी कि सुन हर कोई हैरान

Ashish kumar Rai

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago