India News(इंडिया न्यूज),Bihar: बिहार (Bihar) की राजनीति में वर्तमान में खुब गहमागहमी देखने को मिल रहा है। जहां एक बार फिर रणनीतिकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का घेराव किया है। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि, I.N.D.I.A अलायंस में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये हमारी बात को लिखकर रख लीजिए वैसे-वैसे नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि आपने मेरी एक भविष्यवाणी सुनी होगी बंगाल में जहां मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट भी नहीं आने वाली है। आपको बिहार के नजरिए से एक भविष्यवाणी कर देता हूं कि और चाहे कुछ हो चाहे नहीं इतना मैं बिल्कुल विश्वास से कह सकता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में JDU के सिंबल से तीर छाप के सिंबल से लड़ने वाले 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि नीतीश कुमार की छवि जमीन पर बची नहीं है। बिहार में JDU का संगठन बचा नहीं है और लोगों में विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।
इसके साथ हीं प्रशांत किशोर ने आगे दोनो गठबंधन पर धावा बोलते हुए कहा कि, बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक पाला बार-बार पलटने से गांव-गांव में लोग उन पर हंसी उड़ा रहे हैं। बिहार के लोग समझ चुके हैं कि किसी जमाने में सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले नीतीश कुमार की आज प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ ये है कि मैं किसी तरह मुख्यमंत्री बना रहूं। I.N.D.I.A और NDA अलायंस की चिंता आप मत कीजिए। नीतीश कुमार और JDU की चिंता ये होनी चाहिए कि लोकसभा के चुनाव के बाद उनका दल बचेगा भी की नहीं चिंता का कारण ये होना चाहिए। आप बहुत बड़े स्तर की बात कर रहे हैं जो उनके पहुंच से बाहर की बात है।
ये भी पढ़े
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…