India News (इंडिया न्यूज),Bihar Rain: बिहार की राजधानी पटना, सुपौल, कटिहार, गोपालगंज, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बक्सर, सहरसा, मधेपुरा और छपरा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलीं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया था कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए कल बिहार के 70 प्रखंडों में येलो अलर्ट जारी किया था। विभाग ने कहा था कि 70 प्रखंडों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला। विभाग ने बताया था कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। बक्सर के डुमरांव प्रखंड के कोरान सराय में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। वहां बताया जा रहा है कि कई लोगों की झोपड़ियां हवा में गायब हो गई हैं। हवा ने टिन से बनी छतों को भी उड़ा दिया है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला है और गुरुवार को पटना में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान लोगों को सुरक्षित इमारतों/घरों में शरण लेनी चाहिए। कमजोर घरों और ढांचों से दूर रहना चाहिए। ग्रामीण इलाकों के लिए जानवरों को घर के अंदर रखने की सलाह दी गई है. इसके अलावा बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है। गिरने वाली चीजों को सुरक्षित रखने को कहा गया है. हवा में उड़ने वाली चीजों को भी सुरक्षित रखने को कहा गया है।
VIDEO | Bihar: Rain lashes various parts of Patna.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/SWvKqdmeKb
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2025
पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. गर्दनीबाग के साथ अनीसाबाद, बेउर और चितकोहरा जैसे इलाकों में बिजली गुल है। अभी तक भी बिजली विभाग की ओर से इसे दुरुस्त करने का कोई काम नहीं किया जा रहा है। बारिश रुकने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके बाद बिजली कब आएगी, यह नहीं कहा जा सकता। कई इलाकों में जलजमाव जारी है। कंकड़बाग समेत पटना के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।