India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Road Accident: बिहार के बेतिया में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं छह अन्य घायल हो गए। घटना बेतिया मोतिहारी मार्ग पर मछली लोक के पास हुई। मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है।

हादसे में 2 की मौत 6 घायल

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में कन्हाई मांझी और सैयद अरमान शामिल हैं। इस हादसे में दो बच्चे समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर दो बजे की है। घटना के बारे में बताते हुए  थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से मंशा टोला निवासी ई-रिक्शा चालक सैयद अरमान और रूपाडीह वार्ड 33 निवासी कन्हाई मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। ई-रिक्शा सवारों में रीमा देवी , शांति देवी , शांति के पति दुर्गेश मांझी , शांति देवी की पुत्री गीता कुमारी 3 वर्ष और शांति देवी का पुत्र भरत कुमार 6 वर्ष शामिल हैं।

इनके अलावा रूपडीह निवासी कृष्णावती देवी भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गयीं। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शवों का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है।

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में घायल दुर्गेश मांझी, रीमा देवी और दोनों बच्चे गीता कुमारी और भरत कुमार की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मंशा टोला निवासी ई-रिक्शा चालक सैयद अरमान के वाहन पर बैठकर सभी लोग अपने घर जा रहे थे। ई-रिक्शा जैसे ही मछली लोक के पास पहुंचा, मोतिहारी की ओर से गलत साइड से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रिक्शा को टक्कर मार दी। रिक्शा में बैठे दो बच्चों समेत सभी आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

Bihar Crime: 2 महीने की प्रेग्नेंट नाबालिग की प्रेमी ने की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला