India News (इंडिया न्यूज), Bihar Schools News: सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सीएम के प्रधान सचिव ने एसीएस केके पाठक को समय बदलने का आदेश दिया था. अब स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभाग की पूर्व अधिसूचना में 28.11.2023 को पढ़ाई की पहली घंटी सुबह 09.30 बजे शुरू हुई, तीसरी और आठवीं घंटी दोपहर 03.30 बजे समाप्त हुई.
Farmers Protest: शंभू सीमा से आगे बढ़ने के लिए किसान तैयार, गैस मास्क और बुलडोजर का करेंगे इस्तेमाल
आदेश में कहा गया है कि पहली घंटी सुबह 10.00 बजे शुरू होगी और आठवीं घंटी शाम 04.00 बजे समाप्त होगी।
- अब पहली घंटी सुबह 10.00 बजे से 10.40 बजे तक
- दूसरी घंटी सुबह 10.40 से 11.20 बजे तक
- तीसरी घंटी सुबह 11.20 से 12.10 बजे तक
- चौथी घंटी 12.10 बजे से 12.50 बजे तक
- पांचवीं घंटी दोपहर 01.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक
- छठी घंटी दोपहर 02.10 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक
- सातवीं घंटी दोपहर 02.50 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक
- आठवीं घंटी दोपहर 03.30 बजे से 4.00 बजे तक
बता दें कि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में स्कूलों का समय बढ़ाने पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर ऐसी बात है तो उन्हें आज ही अधिकारियों से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होना चाहिए. बिहार, बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सदन के सदस्यों ने बूथ स्तर पर नामांकन जारी किया, वोटिंग का समय रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक शुरू हुआ।
Also Read: पाकिस्तान में बनेगी शहबाज शरीफ की सरकार, ये दोनो पार्टी में होगी समझौता