India News Bihar(इंडिया न्यूज) Bihar Teacher News: शिक्षक दिवस पर गुरुवार को बिहार के वित्तरहित शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। ये शिक्षक हाथों में कटोरा और पोस्टर-बैनर लेकर पटना स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंचे और जेडीयू कार्यालय के गेट पर जमा हो गए। ये शिक्षक सरकार से अपनी मांगों पर विचार करने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, इन प्रदर्शनकारी शिक्षकों के जमावड़े को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात नजर आया।
जेडीयू कार्यालय के सामने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि हमें वेतन चाहिए। पिछले आठ सालों से हमारा वेतन सरकार के पास पड़ा है। हम अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण करने के लिए भीख मांग रहे हैं। हम वित्तरहित शिक्षक आज शिक्षक दिवस पर अपनी मांगों को लेकर आए हैं। हम कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। एक शिक्षक ने कहा कि हमारा अनुदान 2017 से लंबित है। हम अपना घर कैसे चलाएंगे?
प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है, लेकिन हम हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग रहे हैं। महिला हो या पुरुष सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि हमारा 8 साल से लंबित अनुदान एकमुश्त दिया जाए। साथ ही सरकार हमारे लिए हर महीने मानदेय तय करे।
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…
क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि जब पूरे कश्मीर में सिर्फ हिंदू…
Benefits Of Noni Fruit: इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने…
India News (इंडिया न्यूज) Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से इंसानियत को झकझोर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: उज्जैन के अलखधाम इलाके में ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला…