India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar Teacher News: बिहार में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में मोतिहारी जिले से 14 टीचरों को चिह्नित किया गया था, जिसके बाद निगरानी विभाग ने संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। अब फिर से मोतिहारी में 10 और शिक्षकों की पहचान की गई है, जो फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के सहारे शिक्षण कार्य कर रहे थे।

इन टीचरों के नाम शामिल

बता दें कि, इन टीचरों के खिलाफ मंगलवार को 1 अक्टूबर को FIR दर्ज की गई है। चकिया और कल्याणपुर थाने में कुल 10 टीचरों के खिलाफ शिकायतें की गई हैं। इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। चकिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में रानू पासवान, विभा कुमारी और मनोरमा कुमारी जैसे टीचरों का नाम है। वही कल्याणपुर थाने में जयप्रकाश कुमार यादव, अजय राम, और संतोष कुमार महतो समेत अन्य टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Hathras Satsang Stampede: हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने की 3200 पेजों की चार्जशीट, भगदड़ में गई थी 121 लोगों की जान

पटना हाई कोर्ट का आदेश

जानकारी के लिए बता दें कि, इस कार्रवाई के आधार पर पटना हाई कोर्ट का आदेश है। जिसमें फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे टीचरों की शैक्षणिक योग्यता की जांच कराने का आदेश दिया था। निगरानी विभाग के DSP राजेश कुमार ने बताया कि यह अभियान शैक्षणिक योग्यता की सत्यापन प्रक्रिया के तहत चल रहा है। चकिया DSP सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जिससे यह संदेश जाता है कि शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन और पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा रहा है।

UP Weather: गांधी जयंती पर यूपी में खिलेगी धूप या होगी झमाझम बारिश, यहां जानिए