India News (इंडिया न्यूज), Bihar Tourism News: भारतीय रेलवे ने (आईआरसीटीसी) ने अपने यात्रियों का नए साल का तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक, इसी के चलते IRCTC ने बिहार के लोगों को कम पैसों में कश्मीर और सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है।
जानकारी के मुताबिक, IRCTC के इस पैकेज पर यात्री 5 दिनों तक कश्मीर के अलग-अलग इलाकों और डल झील में एक रात नौका विहार की सैर करने को मिलेगा। इसी के साथ यात्रियों को देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने को मिलेगा। ऐसे में, IRCTC नए साल 2025 से ‘देखो अपना देश’ के तहत ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ और ‘भारत गौरव यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहा है। इसके अलावा, अगर आप भी आने वाले साल में कश्मीर की वादियों की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो IRCTC के पटना ब्रांच में आकर बुकिंग करवा सकते हो।
बता दें कि ‘देखो अपना देश’ की योजना के तहत IRCTC ‘जन्नत-ए-कश्मीर’ की हवाई यात्रा की शुरुआत 20 मार्च, 2025 से करने जा रही है। इसके साथ-साथ इसके तहत यात्री कश्मीर में 5 रात और 6 दिन कश्मीर कीअलग-अलग वादियों का मजा उठा सकेंग। 20 मार्च से पटना एयरपोर्ट से फ्लाईट श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगी और 25 मार्च को वापसी करेगा. ‘देखो अपना देश’ के पहले सफर में यात्री सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और श्रीनगर की वादियों का मजा उठा सकेंगे। IRCTC के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी भारतीय रेलवे इस तरह के पैकेज यात्रियों के लिए लाती रही है. इस बार IRCTC नए साल के खास मौके पर ‘देखो अपना देश’ लॉन्च करने जा रही है. इस पैकेज में 1 रात डल झील हाउसबोट पर स्टे मिलेगा।
अधिकारी ने आगे बताया कि 5 दिनों तक सारी सुविधाओं से लैस होटल में रहना, खाना-पीना मुफ्त और कश्मीर की वादियों में लग्जरी बस से सफर का मौका मिलेगा. इस यात्रा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 41,150 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। आपको बता दें कि यात्रा से जुड़ी सभी तरह की जानकारी और बुकिंग IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com या हेल्पलाइन नंबर 8595937731 और 8595937732 पर मिलेगी. यह एक मोडिफाइड ट्रेन होगी।
Bihar Politics: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 2025 के बिहार विधानसभा…
Bigg Boss 18 Winner Karanvir Mehra: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’…
India News (इंडिया न्यूज),Women Naga Sadhus Juna Akhara: महाकुंभ 2025 में संगम घाट पर एक ऐतिहासिक…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के सामान्य और अनुसूचित जाति के गरीब…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के दूदू क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते…
India News (इंडिया न्यूज), MPPSC Toppers: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा…