India News Bihar(इंडिया न्यूज),Bihar Transfer-Posting: राज्य सरकार ने आज बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। कुल 25 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें डीडीसी, नगर आयुक्त और एसडीएम रैंक के अधिकारी शामिल हैं। हटाए गए आईएएस अधिकारियों में से 14 को नई पोस्टिंग मिली है। जबकि 11 अधिकारियों को पोस्टिंग की प्रतीक्षा में रखा गया है। राजधानी पटना के तीन अनुमंडल पदाधिकारी यानी एसडीएम को हटा दिया गया है।
पटना में लाठीचार्ज में पुलिस की पिटाई के बाद हाल ही में चर्चा में आए पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें नालंदा का डीडीसी बनाया गया है। वहीं पटना सिटी के एसडीएम गुंजन सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें पोस्टिंग की प्रतीक्षा में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने के लिए कहा गया है। वहीँ, दानापुर के एसडीएम प्रदीप सिंह को भागलपुर का डीडीसी बनाया गया है।
सरकार ने कई नगर आयुक्तों का तबादला किया है। सारण के नगर आयुक्त सुमित कुमार को पश्चिमी चंपारण का डीडीसी बनाया गया है। मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त नवीन कुमार को गया का डीडीसी बनाया गया है। सासाराम के नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल को सारण का डीडीसी बनाया गया है। नालंदा के नगर आयुक्त शेखर आनंद, मुंगेर के नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, भागलपुर के नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह का भी तबादला किया गया है। इन तीनों को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है और इन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में सेवा देने को कहा गया है।
राज्य सरकार ने खगड़िया की डीडीसी प्रीति को भागलपुर का नगर आयुक्त बनाया है। आरा के डीडीसी विक्रम वीरकर को मुजफ्फरपुर का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। नवादा के डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा को नालंदा का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने कई और आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। सारण की डीडीसी प्रियंका रानी को नवादा का डीडीसी बनाया गया है। मोतिहारी सदर के एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम को मुजफ्फरपुर का डीडीसी बनाया गया है। बिहारशरीफ के एसडीएम अभिषेक पलासिया को खगड़िया का डीडीसी बनाया गया है। बगहा की डीडीसी अनुपमा सिंह को आरा का डीडीसी बनाया गया है। वैशाली के महुआ की एसडीएम चंद्रिमा अत्री को पूर्णिया का डीडीसी बनाया गया है। सारण जिले के सोनपुर के एसडीएम निशांत विवेक को गोपालगंज का डीडीसी बनाया गया है।
राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार मुजफ्फरपुर के डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नालंदा के डीडीसी वैभव श्रीवास्तव, गया के डीडीसी विनोद दुहन, गोपालगंज के डीडीसी अभिषेक रंजन, पूर्णिया की डीडीसी साहिला, पश्चिम चंपारण, बेतिया की डीडीसी प्रतिभा रानी और भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग का तबादला किया गया है। उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है।
इसके साथ ही पटना सिटी की एसडीएम गुंजन सिंह, नालंदा के नगर आयुक्त शेखर आनंद, मुंगेर के नगर आयुक्त निखिल धनराज निप्पणीकर, भागलपुर के नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह का भी तबादला किया गया है। इन सभी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है।
India News (इंडिया न्यूज), Primary Teacher Union: आज नाहन में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरमौर…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का…
India News (इंडिया न्यूज़),Rakesh tikait news: एटा के मारहरा रोड पर शनिवार को किसान महापंचायत…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: अक्सर कहा जाता है योग करो, मेडिटेशन करो ताकि…
American Reforms MTCR Rules: व्हाइट हाउस के प्रिंसिपल डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जॉन फाइनर ने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: झालावाड़ के विष्णु प्रसाद ने अपनी अंतिम सांस के बाद भी…