India News (इंडिया न्यूज) Bihar : एक तरफ जहां बिहार में लोकसभा चुनाव होने है। वहीं चुनाव से पहले ही जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। सब एक दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं। साथ ही गड़े मुर्दे उखाड़े जाने से लेकर, वहीं शह-मात की राजनीति के बीच नेता एक दूसरे पर वार करते नजर आ रहे है। वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
जानकारी से पता चला है कि सम्राट के एक बयान को लेकर किए गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार इस कदर भड़के की उन्होंने कहा कि जिसका नाम ले रहे हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उसके बाप को इज्जत किसने दी। और कहा कि हमने और लालू ने। सम्राट की उम्र कम थी तो भी मंत्री कौन बनाया। वहीं तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद ने उसको मंत्री बनाया। फिर वह लालू जी को छोड़कर मेरे पास आए इसके बाद बीजेपी में चले गए। उसकी कोई पार्टी नहीं है। उसका कोई मतलब नहीं है। उसकी बात क्यों करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सम्राट चौधरी बेकार की बातें करते है। उनकी बातों का कोई सिर पैर नही होता।
नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी कर रहें एक दूसरे पर पलटवार
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश के बयान के बाद सम्राट चौधरी भी पलटवार करने से नहीं चूके। वहीं उन्होंने याद दिलाया की नीतीश जी को लालू यादव ने कितना कुटवाया था। उन्हें यह बात याद रहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गरौल में लालू यादव के गुंडे ने नीतीश कुमार को कितना कूटने का काम किया था , यह कैसे भुल गए। वहीं सम्राट ने कहा कि मेरे पिताजी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 20 साल बड़े हैं। जब मेरे पिताजी देश की सेवा का काम करते थे उस समय नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनते होंगे। क्या नीतीश कुमार की हैसियत है मेरे पिताजी के बारे में कुछ बोलने की।
तेज प्रताप ने सम्राट चौधरी की तुलना शकुनी मामा से की
दरअसल सम्राट चौधरी ने जाति गणना की रिपोर्ट में मुस्लिम और यादव की संख्या बढ़ने पर कहा था कि लालू के कहने पर ऐसा किया गया है। वहीं सम्राट के इसी बयान पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने सम्राट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस मामले में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने भी कहा था कि सम्राट चौधरी के पिता शकुनी मामा हैं। शकुनी जो महाभारत कराने में माहिर थे।
वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी को राजनीति का कलंक और लंपट बताया है।उन्होंने कहा कि वह अपनी जेल यात्रा के दौरान आमद वार्ड थे। उनकी भाषा भी उसी तरह है। ऐसे लोगों को जगह देकर बीजेपी अपने पुरखों का अपमान कर रही है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर जेपी जयंती के मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे थे। वहीं जाति गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाने के सवाल पर भी मुख्यमंत्री कहा की चिंता मत कीजिए जो कुछ करेंगे पहले हाउस में रखा जाएगा। और आगे क्या किया जाएगा इस पर अभी हमसे मत पूछिए। मैं कुछ नहीं बता सकता।
Also Read :
- Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना एक संयोग या कोई साजिश? लोको पायलट ने किया बड़ा खुलासा
- Israel-Hamas War: जंग के बीच इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, क्या तेज होगी लड़ाई?