India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट का अनुमान है, जिससे ठंड और कोहरे की समस्या और विकट हो सकती है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में हल्की कमी की संभावना जताई जा रही है। पटना में 12 डिग्री, भागलपुर में 11 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 10 डिग्री तक तापमान पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने 13 से 15 दिसंबर तक मध्यम स्तर के कोहरे की चेतावनी दी है और इसके बाद 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है।
इसके अलावा, ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक हो गया है। राजधानी पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। फुलवारीशरीफ में AQI 373 तक पहुंच गया, जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके चलते सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, खासकर दमा के मरीजों के लिए स्थिति गंभीर हो सकती है।
सर्दी के इस मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है, जिससे फ्लू, सर्दी-खांसी और बुखार जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
Yuvraj Singh Birthday: ऐसा क्या हुआ कि भारत को 2 वर्ल्ड कप जिताने वाला खिलाड़ी…
Kapoor Family Met PM Narendra Modi: कपूर परिवार 14 दिसंबर को बॉलीवुड के शोमैन राज…
India News(इंडिया न्यूज़),Hathras Case News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर उत्तर…
India News (इंडिया न्यूज), By-Election Result: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम वार्ड 39…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह…
Facts About Vishnu Awtaar: परशुराम जी की पूजा न किए जाने के पीछे उनके उग्र…