India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। बता दें, घने कोहरे ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। ठंड के इस बढ़ते कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 15 से अधिक जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के कारण ठंड में तेजी से इजाफा हो रहा है। मुजफ्फरपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, वैशाली, पूर्णिया, और कटिहार सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
बढ़ती सर्दियों को देखकर और कोहरे की घनी परतों के कारण देखा जा रहा है, आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही हैं, और रेल व हवाई यातायात में भी बाधा आ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है। किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और अलाव का सहारा लेने की हिदायत दी गई है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि घने कोहरे और तेज ठंड के कारण फसलों पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही, स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ने की संभावना को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। ऐसे में, बिहार के लोगों के लिए यह सर्दी काफी चुनौती खड़ी कर सकती है। प्रशासन की ओर से अलाव जलाने और जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Ujjain News: MP के उज्जैन जिले में खेत में हल्ली का काम…
Sanchar Saathi App: Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप भारतीय सरकार ने लांच किया…
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न वीडियो वायरल होता ही रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ा…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के छठे दिन संगम तट…
टीम इंडिया में स्टार कल्चर पूरी तरह हावी था। सीनियर खिलाड़ी अपनी मनमानी कर रहे…