India News Bihar (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: दिवाली पर इस बार मौसम ने अपना खास साथ दिया है। बता दें कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार में मौसम शुष्क रहेगा और कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है। इस समय मानसून लगभग खत्म हो चुका है, जिससे दिवाली के जश्न में मौसम पूरी तरह से अनुकूल रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी और शाम के बाद हल्की ठंड का एहसास होगा।
Rajasthan Weather: आज दिवाली के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल; जानें मौसम विभाग ने क्या कहा?
किसी भी जिले में बारिश नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिवाली के बाद से ठंड में धीरे-धीरे इजाफा होगा। साथ ही, बिहार में दिवाली के बाद छठ पर्व का महत्त्व है, ऐसे में अक्सर मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। इस बार भी मौसम विभाग का कहना है कि छठ के बाद ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके अलावा, बारिश नहीं होने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है, जो लोगों को राहत का एहसास कराएगी। दिवाली पर साफ आसमान और दिन में तेज धूप से लोग त्योहार का आनंद पूरी तरह से उठा सकेंगे।
तापमान में तेजी से गिरावट
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक भी राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है। बता दें कि, दिवाली के बाद से ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और छठ पर्व तक यह और भी महसूस की जा सकेगी। ऐसे में त्योहारों के इस मौसम में लोग बिना किसी चिंता के पूरे उत्साह से अपने पर्व मना सकेंगे।
छोटी दिवाली पर अयोध्या पहुंच CM Yogi ने किया ऐसा काम, देख भावुक हो गए दुनिया भर के हिन्दू