India News Bihar (इंडिया न्यूज ) Bihar Weather: बिहार में एक बार फिर से मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और पटना जैसे जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में लगातार बारिश नहीं होगी, लेकिन समय-समय पर बारिश के दौर जारी रहेंगे। सरकार ने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है और जनता से अनुरोध किया है कि मौसम संबंधी चेतावनियों को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें।
Read More: Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में 12 घंटे नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी किया अलर्ट
जानें अन्य इलाकों का हाल
राजगीर क्षेत्र में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, नवादा, अरवल और गया जैसे क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की भी चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में लोगों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों के अंदर रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। खुले में या बिजली की वस्तुओं के आसपास न जाएं। वज्रपात से बचने के लिए ऊंचे स्थानों और पेड़ों से दूर रहें। बता दें कि गोपीगंज, वैशाली और सारण जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं होगी, लेकिन मौसम ठंडा रहेगा।
Read More: UP Weather: सावधान! आने वाले 70 घंटे यूपी के लिए खतरनाक, इन जिलों में आएगी आफत