Hindi News / Bihar / Bihar Weather News Today Heat And Strong Winds Will Trouble On Holi Mercury In Bihar Crosses 35 People Are Sweating Even At Night

Bihar Weather News Today: होली पर सताएगी गर्मी और तेज हवाएं, बिहार में पारा 35 के पार, रात में भी छूट रहा पसीना

Bihar Weather News Today: होली के दिन तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है, वहीं कई क्षेत्रों में झोंके के साथ हवाएं 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। पटना समेत आसपास के इलाकों में 15-16 मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Bihar Weather News Today: बिहार में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और होली के अवसर पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 मार्च के बीच प्रदेश का अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। इस दौरान तेज पछुआ हवाएं चलेंगी और आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।

कई क्षेत्रों में चलेंगी तेज हवाएं

होली के दिन तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचने की संभावना है, वहीं कई क्षेत्रों में झोंके के साथ हवाएं 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। पटना समेत आसपास के इलाकों में 15-16 मार्च को मौसम साफ रहने के आसार हैं, हालांकि कुछ जगहों पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, इस बार प्रदेश के उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है, जबकि झोंकों के साथ यह गति 15-25 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं, दक्षिण और उत्तर-पश्चिम भागों में सतही हवा की गति 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जबकि झोंकों के साथ यह 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।

बिहार में मॉब लिंचिंग! जरा से शक के चलते युवक को पीट-पीटकर उतार मौत के घाट… दरवाजे पर रखकर शव हुए फरार, मामला जान रह जाएंगे हैरान

Bihar Weather News Today: होली पर सताएगी गर्मी और तेज हवाएं, बिहार में पारा 35 के पार

Jio New Plan: होली पर Jio ने दिया धमाकेदार ऑफर, महज 100 रुपये के रिचार्ज में टीवी पर देख पाएंगे जियो हॉटस्टार

मौसम विभाग ने लोगों को होली पर दी ये सलाह

बुधवार को पटना समेत प्रदेश के 25 शहरों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बांका में यह 15.3 डिग्री सेल्सियस रहा। खगड़िया में पारा 36.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा। वहीं, पटना में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है। फारबिसगंज और किशनगंज को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहा।मौसम विभाग ने लोगों को होली के दौरान तेज धूप और गर्म हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही पर्याप्त पानी पीने और बाहर निकलने से पहले जरूरी एहतियात बरतने की भी चेतावनी दी है।

Delhi Weather News Today: दिल्ली में गर्मी से राहत के आसार, अगले 3 दिन तक बारिश और बादलों का रहेगा डेरा, जानें कैसा होगा आज का मौसम

Tags:

Bihar Weather News Todaybihar weather today
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue