India News Bihar (इंडिया न्यूज) Bihar Weather: बिहार में दशहरा के दौरान भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है, और लोगों को मेले में घूमने के दौरान छाता साथ रखने की सलाह दी गई है। बता दें कि, पिछले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। जबकि कुछ जगहों पर गर्मी और उमस का एहसास हो रहा है, कई जिलों में नवरात्रि के दौरान हल्की बारिश दर्ज की गई है।

Weather Update: राजस्थान में लगातार 3 दिनों तक बदलेगा मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

जानें आज के मौसम का हाल

जानकारी के लिए बता दें कि, राजधानी पटना समेत कई जिलों में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यह भी संकेत दिए हैं कि मानसून जल्द ही विदाई ले सकता है, लेकिन इस बार दुर्गा पूजा के दौरान मानसून काफी सक्रिय रहा। इसके कारण लोगों को कीचड़ भरी सड़कों का सामना करना पड़ सकता है।

जानें जिलों का हाल

IMD ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, जहां सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, विभाग ने इन जिलों में ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया है। पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, बांका, सुपौल, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, सहरसा और जमुई जिलों में बारिश की संभावना बताई गई है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और मौसम के हिसाब से तैयार रहने की सलाह दी गई है।

इस जानवर का मांस खाने पर ट्रोल हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, अब देती फिर रही हैं सफाई!