India News (इंडिया न्यूज़) Bihar: नालन्दा के रहुई प्रखंड के मई- फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव और हवनपुरा पंचायत के दुलाचंदपुर गांव में रविवार को देर रात में जंगली जानवरों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया था। इस दौरान कमरपुर और दुलचंदपुर गांव में आधे दर्जन ग्रामीण व दर्जनों मवेशियों के ऊपर जंगली जानवरों ने हमला करके उनको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कि ग्रामीण अपने-अपने घरों में रविवार की रात्री में सो रहे थे तभी जंगली जानवरों के झुंड ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
सभी घायलों को निजी क्लीनिक एवं सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां वे ईलाजरत है। वहीं इस घटना के बाद दुलचंदपुर गांव और कमरपुर गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है और जिससे वे रतजगा करने को विवश है।
एक घायल मवेशी कुंती देवी ने बताया कि जंगली जानवरों के झुंड ने सबसे पहले घर के आगे बंधे बकरी और मवेशी पर हमला कर दिया था। शोर होने पर वे बाहर आई। जब उन्होंने मवेशी को बचाने का प्रयास किया तो जंगली जानवरों के झुंड ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे वे बेहद जख्मी हो गई। बता दे कि जंगली जानवरों के हमले में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि घायलों में कमरपुर गांव के अनुज बिंद, रामाशीष बिंद, जितेंद्र कुमार की पुत्री, दूलचंदपुर गांव के दो भाई नारायण पासवान और नरेंद्र पासवान शामिल है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों को पकड़ा जाए और लोगों को इससे राहत दी जाए।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…