India News (इंडिया न्यूज़) Bihar: नालन्दा के रहुई प्रखंड के मई- फरीदा पंचायत के कमरपुर गांव और हवनपुरा पंचायत के दुलाचंदपुर गांव में रविवार को देर रात में जंगली जानवरों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया था। इस दौरान कमरपुर और दुलचंदपुर गांव में आधे दर्जन ग्रामीण व दर्जनों मवेशियों के ऊपर जंगली जानवरों ने हमला करके उनको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कि ग्रामीण अपने-अपने घरों में रविवार की रात्री में सो रहे थे तभी जंगली जानवरों के झुंड ने उनके ऊपर हमला कर दिया।
मवेशीयों के ऊपर भी हुआ हमला
सभी घायलों को निजी क्लीनिक एवं सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां वे ईलाजरत है। वहीं इस घटना के बाद दुलचंदपुर गांव और कमरपुर गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है और जिससे वे रतजगा करने को विवश है।
कुछ इस प्रकार हुआ घटना का आरम्भ
एक घायल मवेशी कुंती देवी ने बताया कि जंगली जानवरों के झुंड ने सबसे पहले घर के आगे बंधे बकरी और मवेशी पर हमला कर दिया था। शोर होने पर वे बाहर आई। जब उन्होंने मवेशी को बचाने का प्रयास किया तो जंगली जानवरों के झुंड ने उन पर भी हमला कर दिया। जिससे वे बेहद जख्मी हो गई। बता दे कि जंगली जानवरों के हमले में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए है। बताया जा रहा है कि घायलों में कमरपुर गांव के अनुज बिंद, रामाशीष बिंद, जितेंद्र कुमार की पुत्री, दूलचंदपुर गांव के दो भाई नारायण पासवान और नरेंद्र पासवान शामिल है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि वन विभाग के द्वारा जंगली जानवरों को पकड़ा जाए और लोगों को इससे राहत दी जाए।
Also Read:
- Meerut News: जाटों ने आरक्षण की मांग को लेकर मेरठ में किया प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन, नरेश टिकैत बने मुख्य वक्ता
- Mathura News: मथुरा में मासूम बच्ची से दुष्कर्म, बच्ची को गंभीर हालात में कराया गया अस्पताल में भर्ती