India News (इंडिया न्यूज), Union Budget 2025: विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार मखाना उत्पादक किसानों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है।

Bihar Weather Update: बिहार में लगातार बढ़ रहा ठंड का पारा, जानें कब तक बदलेगा मौसम का मिजाज?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा

बजट भाषण में बिहार में मखाना बोर्ड गठित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार का यह फैसला राज्य के किसानों के लिए बड़ा अवसर लेकर आएगा। यह बोर्ड मखाना उत्पादन के साथ-साथ इसके प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देगा। इससे न सिर्फ किसानों को ज्यादा फायदा होगा, बल्कि मखाना को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान भी मिलेगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस काम में लगे लोगों को एफपीओ के रूप में संगठित किया जाएगा।”

कैसी होती है खेती

मखाना का पौधा फरवरी महीने में लगाया जाता है। करीब 2 महीने बाद इसमें फूल खिलने लगते हैं। फूलों से फल बनते हैं और ये फल खुद ही गलकर पानी की सतह पर आ जाते हैं।

बिहार में 3 नए एयरपोर्ट

120 नई जगहों के लिए उड़ान स्कीम का ऐलान. उड़ान स्कीम से 4 करोड़ नए यात्री जोड़ने का लक्ष्य. बिहार में नए फील्ड एयरपोर्ट खुलेंगे. पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे.

Union Budget 2025 : आम बजट में किसानों को क्या-क्या मिला?