India News (इंडिया न्यूज), Bihar First Smart Village: बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित नवादा-खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में सूबे का पहला स्मार्ट विलेज तैयार हो चुका है। इस स्मार्ट गांव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को करेंगे। इस परियोजना से गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग काफी उत्साहित हैं।

Bihar Politics: ‘क्या हमें हर सवाल का जवाब देना जरूरी है”? तेजस्वी यादव के सवालों पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी

सीएम करेंगे बाबरचक गांव

बाबरचक गांव 1989 के दंगों में पूरी तरह उजड़ गया था, लेकिन अब यहां स्मार्ट विलेज बनने से इलाके में उम्मीद की किरण जगी है। पहले जहां गांव में सड़क तक नहीं थी, वहीं अब यहां पक्की सड़क, पानी, बिजली जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इस स्मार्ट गांव में 164 भूमिहीन गरीब परिवारों को 3 डिसमिल जमीन प्रदान की गई है। गांव में पक्की सड़कों, सोलर लाइटों, और नल से जल आपूर्ति के साथ हर घर को विद्युत कनेक्शन भी दिया गया है। यहां खेल के मैदान, प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक शौचालय, और आंगनबाड़ी केंद्र जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

लोगों को मिलेगी आर्थिक सशक्तिकरण

स्मार्ट विलेज में विशेष रूप से एक मॉडल स्कूल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है, जिससे इस गांव में रहने वालों की जीवनशैली में बदलाव आएगा। साथ ही, जीविका समूहों के माध्यम से लोगों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी काम किया जाएगा। इस स्मार्ट गांव के निर्माण से न सिर्फ बाबरचक बल्कि आसपास के अन्य गांवों में भी विकास की नई राहें खुलेंगी, और यह बिहार में ग्रामीण विकास का एक आदर्श मॉडल बनकर उभरेगा।

ममता हुई शर्मसार! सौतेली मां ने 8 साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को छुपाया, ऐसे हुआ खुलासा