India News (इंडिया न्यूज), Bihta News: दानापुर के बिहटा में आज ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना है कि भारी वाहनों के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ गई है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है। यह सड़क 10 गांवों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, और इसमें रोजाना बड़ी संख्या में लोग आवाजाही करते हैं।
धरने पर बैठे ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “हमारी शिकायतों को प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। भारी वाहनों के चलते सड़क की हालत खराब हो रही है, और बच्चों को स्कूल जाने में खासी दिक्कत हो रही है। इस कारण हमें मजबूरी में धरना देना पड़ा।”
ग्रामीणों की मुख्य मांग यह है कि भारी वाहनों के इस मार्ग पर आवागमन पर तत्काल रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यह भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है, और इसका प्रतिकूल असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। धरने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक निकालता है।
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित महाकुंभ न सिर्फ धर्म…
Jal Jeevan Mission: परिवार के लिए पानी का इंतजाम करने में महिलाओं का समय और…
India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद एक के बाद एक पुराने फैसले बदले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Fraud Case: देश की राजधानी दिल्ली में लाखों की धोखाधड़ी का…
Who Is Family Judge Rita Kaushik: अतुल सुभाष ने वीडियो में आरोप लगाया कि, साल…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: भारत में डिजिटल माध्यम से होने वाली सेवाओं और…