Hindi News / Bihar / Bjp Mla Haribhushan Thakur Muslims Should Not Leave Their Homes Now There Is A Ruckus In Bihar Regarding Holi And Juma Fundamentalists Got Angry At What The Bjp Mla Said

‘घर से नहीं निकलें मुस्लिम…’, अब होली और जुमा को लेकर बिहार में बवाल ; BJP विधायक ने जो कहा भड़क उठे कट्टरपंथी!

India News (इंडिया न्यूज),BJP MLA Haribhushan Thakur: उत्तर प्रदेश के संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बाद अब बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। भाजपा विधायक ने मुसलमानों से अपील की है कि वे होली के दिन घरों में ही रहें। होली […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),BJP MLA Haribhushan Thakur: उत्तर प्रदेश के संभल के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के बाद अब बिहार में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। भाजपा विधायक ने मुसलमानों से अपील की है कि वे होली के दिन घरों में ही रहें। होली इस साल रमज़ान के पवित्र महीने में शुक्रवार को पड़ रही है। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे बिना किसी बाधा के अपना त्योहार मनाएं।

भजनलाल शर्मा ने PM Modi को कहा कुछ ऐसा कि कांग्रेस ने भी लपक लिया मौका

मुसलामानों से BJP विधायक की अपील

मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ ​​बचौल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही। भाजपा नेता ने कहा कि वे मुसलमानों से अपील करना चाहते हैं कि साल में 52 जुम्मा (शुक्रवार) होते हैं। इनमें से एक होली के साथ पड़ता है। इसलिए उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लगाया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर उन्हें ऐसी कोई परेशानी है तो उन्हें घर के अंदर रहना चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।

Bihar Board 12th Result 2025: जारी हुआ बिहार में 12वीं का रिजल्ट, हर बार की तरह लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए कौन बना टॉपर

गुलाल बेचकर पैसे कमाने में खुशी तो है, लेकिन कुछ दाग…

भाजपा विधायक से जब पूछा गया कि मुसलमान रमजान में रोजा रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज अदा करते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से दोहरा मापदंड रहा है। वे अबीर-गुलाल बेचकर पैसा कमाने में खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग गए तो उन्हें दोजख (नरक) का डर सताने लगता है।

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे कौन होते हैं इस तरह के बयान देने वाले? वे इस तरह की बातें कैसे कह सकते हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सीएम कहां हैं? क्या उनमें बचोल को सजा देने की हिम्मत है। आरजेडी नेता ने कहा कि यह ‘राम और रहीम’ को मानने वाला देश है. यह बिहार है, यहां एक मुस्लिम भाई की रक्षा के लिए पांच-छह हिंदू खड़े हो जाएंगे।

Numerology: इन तारीखों पर जन्में लोगों को जिंदगी में नहीं मिलती सफलता…बीत जाती है जवानी लेकिन ये सोचने में ही कर देते हैं वक्त बर्बाद!

 

Tags:

Bihar Budget SessionBJP MLA Haribhushan Thakur
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue