इंडिया न्यूज़ (Bihar Politics): बिहार में इन दिनों राजनीतिक पारा गरम है। बिहार में महागठबंधन वाली सरकार को लेकर बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह खेल होगा और सरकार बदल सकती है। राज्य के विधायकों और सांसदों का नीतीश कुमार से विश्वास उठ गया है। आने वाले समय में सभी विधायक और सांसद बीजेपी में शामिल होंगे।
प्रदीप सिंह का दावा- नीतीश कुमार से विधायकों और सांसदों का विश्वास उठ रहा
बिहार में आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह का नीतीश कुमार के खिलाफ बयान और बिहार सरकार में मंत्री चंद्रशेखर यादव के रामचरितमानस पर बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच प्रदीप कुमार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विधायकों और सांसदों का सरकार से विश्वास उठ जाने के बाद सरकार बदल गई। उसी तरह बिहार में विधायकों और सांसदों का नीतीश कुमार पर से विश्वास उठ गया है। आने वाले समय में जेडीयू के सभी विधायक और सांसद बीजेपी में शामिल होंगे और बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी।
कब पलटेगी बिहार की सरकार?
भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार के ऐलान किया था कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे, उनके कहने पर कोई विधायक या सांसद तेजस्वी को मुख्यमंत्री मानने को तैयार नहीं है। ये विधायक और सांसद गलत पार्टी में चले गए है। यही विधायक और सांसद उनका साथ छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे और महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी सरकार पलट जाएगी।