India News Bihar(इंडिया न्यूज),BJP MP Pradeep Singh: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया में विवादित बयान देकर बवाल मचा दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ के दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा।’ उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया है और लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर अररिया में रहना है तो सामाजिक सौहार्द बनाए रखना होगा।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ 21 अक्टूबर को अररिया पहुंची। यहां ठाकुरबाड़ी परिसर में रात में एक सभा आयोजित की गई। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और धार्मिक गुरु दीपांकर जी महाराज के साथ ही भाजपा और हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। इस सभा में भाजपा सांसद प्रदीप सिंह ने हिंदूवादी बयान दिया।
भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपने भाषण में कहा, ‘खुद को हिंदू कहने में शर्म क्यों होनी चाहिए? हम कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना पड़ेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब अपने बेटे या बेटी की शादी की बात आती है, तो जाति देखें, लेकिन जब हिंदुओं की एकता की बात आती है, तो पहले हिंदू बनें, फिर जाति देखें।’
सोशल मीडिया पर भी लोग सांसद के बयान की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उनका बयान समाज में नफरत फैलाने वाला है। वहीं, भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रदीप सिंह का इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उनका कहना है कि सांसद सिर्फ हिंदुओं को एकजुट करने की बात कर रहे थे।
India News (इंडिया न्यूज),Govt School Exam Time Table: सरकारी स्कूलों के लिए एनुअल एग्जाम का…
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…