India News Bihar(इंडिया न्यूज), Boat Accident: बिहार के गंडक नदी में शनिवार को एक नाव डूबने की घटना ने हड़कंप मचा दिया। नाव में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे, जो चंद्रपुर के निवासी थे और नदी पार कर अपने खेतों की ओर जा रहे थे। इस हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस समय नदी का पानी उफान पर था और तेज हवाओं के चलते नाव डगमगाने लगी, जिससे यह हादसा हुआ।
स्थानीय गोताखोरों की तत्परता और एसडीआरएफ की टीम की सक्रियता से लोगों की जान बचाई गई। हालांकि नाव बह गई और इसके पलटने के कारण नाव में सवार लोग बैलेंस नहीं बना पाए। शुक्र है कि किसी के डूबने की कोई सूचना नहीं मिली और सभी को समय पर रेस्क्यू कर लिया गया। गंडक नदी में वर्तमान में पानी का स्तर कम है, लेकिन नाव चलाने के लिए इसे अभी भी सुरक्षित नहीं माना जाता।
जुलाई में नदी का जलस्तर बढ़ने पर अधिकारियों ने छोटी नावों के चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था, और केवल परमिशन लेकर बड़ी नाव चलाने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद, इस प्रतिबंध के बावजूद छोटी नावें चल रही थीं, जिससे इस तरह के हादसे होते हैं। इस दुर्घटना ने एक बार फिर नदी में नाव चलाने के नियमों की अनदेखी के खतरे को उजागर किया है और अधिकारियों से सख्त नियमों को लागू करने की आवश्यकता को दर्शाया है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…