India News (इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: भागलपुर से  हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि इलाके में कब्र से शवों के गायब होने की घटना सामने आई है। ये घटना कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर की है। यहां नदियामा गांव के कब्रगाह से रात के अंधेरे में तस्कर दफनाए गए शवों के सिर काटकर फरार हो जा रहे हैं।  कुछ लाशें पूरे शरीर के साथ गायब हैं तो तस्कर कुछ शवों के सिर्फ सिर काटकर ले गए। बताया जा रहा है कि कब्रगाह में दफनाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में अधिकतर की मौत वज्रपात की वजह से हुई थी।  उस इलाके में पिछले 5  सालों से दफनाए गए शवों की कब्र से चोरी हो रही है।

शवों को दफनाने आते हैं

आपको बता दें कि गांव वालो का कहना है कि इस तरह की हर घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है लेकिन आज तक इस अमानवीय वारदात के पीछे छिपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को दबोचा नहीं जा सका है।ग्रामीणों ने कहा कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर- नदियामा का यह सालों पुराना कब्रिस्तान है। 3 से 4 गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं।