India News Bihar(इंडिया न्यूज़), BPSC 69th Mains Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस भर्ती परीक्षा में 4 हजार 480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Himachal News : पंचायती राज संस्थाओं के 141 पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू

प्री एग्जाम में 5 हजार 299 अभ्यर्थी हुए थे सफल

बता दें, प्रारंभिक परीक्षा में 5 हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों के 488 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्री परीक्षा में अनारक्षित के लिए कट ऑफ 91.67, महिलाओं के लिए 84, ईडब्ल्यूएस के लिए 86.67, एससी के लिए 75, एसटी के लिए 79.33, बीसी के लिए 88.67 रहा था।

तीन जनवरी 2024 से शुरू हुआ था एग्जाम

बता दें, प्रारंभिक परीक्षा में 5 हजार 299 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों के 488 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्री परीक्षा में अनारक्षित के लिए कट ऑफ 91.67, महिलाओं के लिए 84, ईडब्ल्यूएस के लिए 86.67, एससी के लिए 75, एसटी के लिए 79.33, बीसी के लिए 88.67 रहा था।

एक धनवान राजा की बेटी होकर भी सिर्फ तांबे के ही बर्तन में खाना क्यों पकाती थी द्रौपदी?