India News (इंडिया न्यूज), BPSC 70th Exams: नवादा जिले में 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें कुल 11,964 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक पाली में होगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक ही मिलेगा, उसके बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही, परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन लाने की अनुमति नहीं होगी।
जिला प्रशासन ने परीक्षा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। परीक्षा केंद्रों पर एक बेंच पर दो से अधिक अभ्यर्थी नहीं बैठेंगे और बेंचों के बीच कम से कम तीन फीट की दूरी होगी। इसके अलावा, परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों की गहन तलाशी ली जाएगी और टोपी या मफलर पहनकर प्रवेश करने पर पाबंदी रहेगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा दी जाएगी।
केंद्राधीक्षकों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि वे परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करें। यदि किसी अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र खो जाए या फोटो अस्पष्ट हो, तो संबंधित दस्तावेजों के आधार पर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा सकती है। परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है, और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा के संचालन में पूरी सतर्कता बरतें।
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime: इन दिनों बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष का…
India News (इंडिया न्यूज), mp news: ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 और बैतूल…
Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस के बाद कई लोग सीधे तौर पर…
Retail Inflation In November: नवंबर में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.48% रह गई, जो…
India News (इंडिया न्यूज),Surveys on places of worship: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूजा स्थल…
India News (इंडिया न्यूज),Job News: राजस्थान में बंपर भारतीयों के साथ ही परीक्षा के पैटर्न…