India News (इंडिया न्यूज), BPSC Admit Card 2024: बिहार की राजधानी पटना में BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (CCE) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है। जानकारी के मुताबिक, आयोग जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है जिसके बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट [bpsc.bih.nic.in](https://www.bpsc.bih.nic.in) पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य सारी जानकारियां भी वेबसाइट पर मिलेंगी।
जानें परीक्षा तिथियां
बता दें, 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 और 14 दिसंबर, 2024 को निर्धारित किया गया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर भी परीक्षा तिथि बदलने की कई अफवाह फैल रही थी, जिसमें ये दावा किया गया कि परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि, इस पर BPSC ने स्पष्ट रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा तय समय पर ही आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, एडमिट कार्ड की जानकारी भी साझा की गई है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर जाना अनिवार्य किया गया है।
चुनी गई प्रक्रिया और पदों की संख्या
जानकारी के अनुसार, BPSC इस परीक्षा के माध्यम से कुल 2,027 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इससे पहले यह संख्या लगभग 1,957 थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया। आवेदन की अंतिम तारीख भी 18 अक्टूबर से बढ़ाकर 4 नवंबर कर दी गई थी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1. [bpsc.bih.nic.in](https://www.bpsc.bih.nic.in) पर जाएं।
2. “70वीं CCE प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
3. आवश्यक जानकारी भरकर लॉगिन करें।
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट लें।
ऐसे में, सभी कैंडिडेट को निर्देश भी दिया जाता है कि वे परीक्षा के लिए समय पर पहुंचें और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।