India News (इंडिया न्यूज)Bihar Police Lathicharged: पटना में अनुमति नहीं मिलने के बावजूद BPSC अभ्यर्थी आज (रविवार, 29 दिसंबर) गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने अभ्यर्थियों को प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी। सुबह से ही पूरा गांधी मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। हालात को काबू में रखने की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन शाम होते-होते हालात बिगड़ गए।
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी अभ्यर्थी प्रशांत किशोर के नेतृत्व में सीएम हाउस जाने लगे। शाम होते-होते सभी छात्र जेपी गोलंबर होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और आगे बढ़ने की कोशिश की। छात्रों ने आम वाहनों को रोकना शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया।
बता दें कि जिला प्रशासन ने शनिवार को पत्र जारी कर प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हजारों अभ्यर्थी गांधी प्रतिमा के पास पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद शाम करीब पांच बजे प्रशांत किशोर उन अभ्यर्थियों को लेकर गांधी मैदान से आगे बढ़े और मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला। प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था।
जेपी गोलंबर के पास इस भीड़ को रोकने की कोशिश की जा रही थी, क्योंकि डाकबंगला चौराहे पर पहुंचते ही पूरा शहर बुरी तरह से जाम में फंस जाता। इस पूरी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि, शनिवार को ही प्रशांत किशोर ने शांतिपूर्ण छात्र संसद का आह्वान किया था और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी थी, जो नहीं दी गई।
India News (इंडिया न्यूज), Ajmer News: CRPF ग्रुप 1 की ओर से नए साल के…
Head Coach Gautam Gambhir: मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है…
तीसरी घटना बन्नू जिले के मामाखेल इलाके में सामने आई। यहां सड़क किनारे बम रखा…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal News: नए साल का आगाज़ हो चुका है और सैकड़ों…
India News (इंडिया न्यूज), Degana News: डेगाना नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 2 और 3…
India News( इंडिया न्यूज़),Indor Cyber Fraud News: नए साल की शुरुआत के साथ इंदौर पुलिस…