India News (इंडिया न्यूज), BPSC Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) को रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में आज (शुक्रवार) एक बार फिर सुनवाई होनी है। जानकारी के मुताबिक, कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में कई अनियमितताएं हुई हैं, जिसके चलते वे किसी भी हाल में इस परीक्षा को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
Bihar Weather: अगले दो दिनों तक दिखेगा घना कोहरा! बढ़ सकती है ठिठुरन, IMD ने किया अलर्ट
जानें क्या हुआ था परीक्षा में विवाद?
बता दें, गौरतलब है कि 13 दिसंबर को 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके लिए 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हालांकि, पटना के केवल एक केंद्र बापू परीक्षा परिसर की परीक्षा दोबारा कराई गई थी। इसको लेकर छात्रों में आक्रोश है और वे पूरे परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ-साथ छात्रों ने इस संबंध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर 16 जनवरी को सुनवाई हुई थी। दूसरी तरफ, उस समय हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और BPSC को 30 जनवरी तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। अब आज की सुनवाई में यह देखना होगा कि आयोग और सरकार इस पर क्या पक्ष रखते हैं।
अभ्यर्थियों का विरोध और प्रदर्शन जारी
बता दें, परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ छात्र गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि 30 जनवरी को अभ्यर्थियों ने पटना में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और BPSC कार्यालय का घेराव किया। ऐसे में, इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
समझिए क्या कहता है BPSC और हाईकोर्ट?
जानकारी के मुताबिक, BPSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है। वहीं, कोर्ट ने 23 जनवरी को जारी हुए परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया था। अब आज की सुनवाई के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हाईकोर्ट इस मामले में क्या अंतिम निर्णय लेता है। इसके अलावा, BPSC अभ्यर्थियों की ओर से वकील आशीष कुमार और प्रणव कुमार इस केस की पैरवी कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हाईकोर्ट परीक्षा को रद्द करने का फैसला लेता है या नहीं।
हिमाचल में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम