India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन 18 दिसंबर से जारी है। बुधवार को यह आंदोलन एक नए मोड़ पर पहुंचा, जब दर्जनों अभ्यर्थी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंच गए और पार्टी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात करने की कोशिश की। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे अपनी समस्याओं का समाधान चाहते थे, लेकिन जब उनकी मुलाकात नहीं हुई तो उन्होंने कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस को दी गई सुचना

बीजेपी कार्यालय में घुसने पर पार्टी नेताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिससे दो अभ्यर्थी, राकेश कुमार (गया) और रंजन कुमार (रोहतास), गिरफ्तार हो गए।

Chapra Robbey Case: छपरा में थाना प्रभारी को किया बर्खास्त! लूट मामले में हुआ एक्शन, कहां गया ड्राइवर, पढ़ें पूरी खबर

अभ्यर्थियों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को बीजेपी नेताओं ने नजरअंदाज किया और ना ही कोई ज्ञापन लिया। वे कहते हैं कि क्योंकि बीजेपी सरकार में है, इसलिए वे अपने समाधान के लिए पार्टी नेताओं से मिलना चाहते थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो वे पूरे बिहार में व्यापक प्रदर्शन करेंगे।

JDU कार्यालय में भी किया प्रदर्शन

बीते दिनों, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि वे किसी भी पार्टी से समाधान चाहते हैं। बता दें कि बीपीएससी की 70वीं परीक्षा में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद अभ्यर्थी 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले को गैरकानूनी बताते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाया और कहा कि उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Road Accident: भयंकर हादसा! बाइकसवार दो दोस्तों की रोड एक्सीडेंट में मौत, बाइक को अनजान ट्रक ने मारी टक्कर