India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के पूर्णिया में सनसनीखेज वारदात हुई है। इस वारदात में एक सनकी जीजा ने अपनी गर्भवती साली की मांस काटने वाले चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। मामला पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के ततमा टोली पंचायत भवन का है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी साली खुद उसे मारना चाहती थी। एक बार उसने जहर देकर मारने की कोशिश भी की थी। ऐसे में उसने अपनी जान बचाने के लिए साली की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक अररिया की रहने वाली मृत महिला की शादी डेढ़ साल पहले पूर्णिया में रहने वाले आरोपी के भाई केशव मंडल से हुई थी। शादी के बाद घर में कुछ ऐसा हुआ कि जीजा और साली के बीच झगड़े होने लगे। ऐसे में आरोपी के भाई और साली ने अलग रहने का फैसला किया और किराए के मकान में रहने लगे। इसी बीच आरोपी की मां की तबीयत खराब हो गई तो करीब 10 दिन पहले दोनों घर लौट आए।
आरोपी के मामा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि केशव की शादी में आरोपी के मामा को नहीं बुलाया गया था। इसी बात को लेकर आरोपी सूरज नाराज था। इधर, शादी के बाद से ही जीजा-साली में झगड़े होने लगे। इसी बीच आरोपी की साली गर्भवती हो गई। ऐसे में रोज-रोज के झगड़े से बचने के लिए केशव किराए के मकान में रहने लगा। आरोपी के मामा ने बताया कि इसी बीच उसकी मां की तबीयत खराब हो गई तो वे अपने घर लौट आए।
सोमवार को भी उनके बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम पर चले गए तो आरोपी ने मीट काटने वाले चाकू से अपनी साली की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी मां के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसकी मां ने चिल्लाकर आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया, लेकिन आरोपी का आक्रामक रूप देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उसे रोक सके। आखिरकार जब महिला की मौत हो गई तो आरोपी भी चुपचाप बैठ गया। पुलिस ने उसे उसी हालत में गिरफ्तार कर लिया।
कब मिलेगी सांसो को साफ हवा ! 280 दर्ज हुआ AQI, जानें कैसे रहें सुरक्षित