India News Bihar(इंडिया न्यूज)Business in Bihar: देश की प्रतिष्ठित स्नैक्स कंपनी हल्दीराम बिहार में निवेश करने जा रही है। कंपनी ने अपने प्लांट के लिए जमीन की मांग की थी। बिहार सरकार ने कंपनी को जमीन आवंटित कर दी है। सरकार ने राजधानी पटना के पास बिहटा में हल्दीराम को जमीन मुहैया कराई है। हल्दीराम जल्द ही बिहटा में अपने प्लांट का निर्माण शुरू करेगी। इस प्लांट के लगने से न सिर्फ रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Bengaluru Women cut in Pieces: शरीर के 30 टुकड़े…10 दिनों तक सड़ता रहा लाश, रोंगटे खड़े कर देगी मर्डर केस की ये दास्तां
बिहटा में मिली 12 एकड़ जमीन
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने जानकारी दी है कि मशहूर भारतीय मिठाई, नमकीन और रेस्टोरेंट कंपनी हल्दीराम पटना के पास बिहटा में अपना कारखाना लगाने जा रही है। बिहार में कंपनी की नई इकाई स्थापित करने के लिए BIADA द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरपुर, बिहटा, पटना में 12 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। प्लांट लगाने का काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
खुलेंगे रोजगार के अवसर
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार में औद्योगिक माहौल बन रहा है। कई बड़ी कंपनियां निवेश के लिए आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हल्दीराम की इस परियोजना में करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। हल्दीराम इस इकाई में कई तरह के स्नैक्स, नमकीन और मिठाइयां बनाएगा। मंत्री ने कहा कि इस एक परियोजना से सीधे तौर पर 500 रोजगार सृजित होने का अनुमान है। करीब पांच से दस हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।