India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Buxar News: बक्सर लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं, क्योंकि बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने उनके खिलाफ मानहानि का दावा करते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अगर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कोर्ट में घसीटा जाएगा। अब इस मामले ने बिहार की सियासत गरमा दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने एक बयान में कहा था कि बक्सर लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहे मिथिलेश तिवारी ने बक्सर में 12 करोड़ की जमीन खरीदी है। अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरजेडी सांसद को झूठा करार देते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा है। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कोर्ट ले जाया जाएगा।
बक्सर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिथिलेश तिवारी ने कहा कि राजद सांसद सुधाकर सिंह बार-बार कहते हैं कि हमने करप्शन के मुद्दे पर कृषि मंत्री की कुर्सी को लात मारी। जबकि पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर मजबूर किया क्योंकि उन्होंने सरकार का 450 लाख रुपये का चावल गबन किया था।
बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने आगे कहा कि मैं जेल नहीं गया, आप लोग जेल गए हैं। वो (आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह) दूसरों को चोर कह रहे हैं। अगर कोई साबित कर दे कि मैंने बक्सर में एक रुपये की भी जमीन खरीदी है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…