India News Bihar (इंडिया न्यूज़),Bihar: बिहार के जमुई जिले के बरहट इलाके में कृत्यानंद मध्य विद्यालय में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका शोभा सिंह का पढ़ाने का अंदाज काफी अलग और लोकप्रिय भी है। शोभा सिंह ज्यादातर घरेलु सामान का ही उपयोग करके बच्चों को अनोखे-अनोखे अंदाज से पढ़ाती हैं। जिसकी वजह से इनोवेशन चैम्पियन अवार्ड के लिए उनका चयन हुआ है।
बिहार के जमुई जिले के बरहट इलाके में कृत्यानंद मध्य विद्यालय की टीचर शोभा सिंह ने अपने अनोखे व काफी रचनात्मक तरीकों से बच्चों के लिए विज्ञान जैसे कठिन विषय को अब सबसे पसंदीदा विषय बना दिया है। वहीं आपको बता दें, शोभा सिंह घरेलू सामान का इस्तेमाल कर कठिन रासायनिक प्रतिक्रियाओं को इतनी आसानी से समझाती हैं कि बच्चे अब विज्ञान जैसे कठिन विषय में काफी दिलचस्पी लेने लग गए हैं। वहीं, टीचर शोभा सिंह का पढ़ाने का अंदाज इतना खास है कि कोई भी बच्चा उनकी क्लास को मिस नहीं करना चाहता है। तो वहीं, टीचर की इस अंदाज व रचनात्मकता को देखते हुए उन्हें ‘इनोवेशन रिकॉग्निशन अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा।
तो वहीं, टीचर शोभा सिंह के साइंस व मैथ पढ़ाने के इस अनोखे अंदाज से सरकारी स्कूल के बच्चे अब प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की तरह वेस्ट मटेरियल से बिजली बनाकर नए प्रोजेक्ट्स भी बना रहे हैं। वहीं ऐसे प्रोजेक्ट बनाने के लिए बच्चों को अवार्ड भी दिया जाता है। आपको बता दें कि शोभा सिंह जमुई के इस छोटे से विद्यालय में, न सिर्फ बच्चों की पसंदीदा शिक्षकों में से एक बन गई हैं, बल्कि टीचर ने विज्ञान को बच्चों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा भी बना दिया है। तो वहीं, बच्चो के लिए पहले विज्ञान कभी बोरिंग हुआ करता था, मगर अब वह विज्ञान में काफी दिलचस्पी लेने लगे है और अब विज्ञान उनका पसंदीदा विषय भी बन चूका है।
आबूरोड रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिले के…
India News (इंडिया न्यूज)BPSC students lathicarge: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को BPSC अभ्यर्थियों…
Smuggling Of Indians: ईडी ने मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को कहा कि, वह कनाडा की…
Bollywood Christmas 2024: 25 दिसंबर का दिन क्रिसमस के रूप में पूरी दुनिया में खुशी…
Google search list 2024: इस साल खेल से लेकर शादी समारोह तक अंबानी परिवार ने…
राष्ट्रीयता और शौर्य का प्रतीक मेवाड़ India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: इस बार गणतंत्र दिवस के…