India News (इंडिया न्यूज), Buxar News: बिहार के बक्सर जिले से एक संगीन मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जबरन धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिल है, जिसे लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया है। बता दें, जिले के सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव में ईसाई मिशनरियों पर ग्रामीणों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। ऐसे में, स्थानीय लोगों का कहना है कि मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के सदस्यों ने ग्रामीणों को गंगा स्नान करवा कर उनके सिर पर क्रॉस का निशान बनाया और उनके धार्मिक प्रतीकों को हटाकर प्रभु यीशु के लॉकेट पहनने को कहा।
औरंगाबाद में सदर अस्पताल के एम्बुलेंसकर्मी ने जिंदा मरीज को सड़क किनारे छोड़ा, मौत के बाद मचा हड़कंप
इस घटना की जांच के दौरान पता चला कि, लगभग 60-70 ग्रामीणों को गंगा स्नान कराकर उनपर धर्मांतरण का दबाव डाला गया। इसके साथ ही जैसे ही इस घटना की जानकारी हिन्दू संगठनों को मिली, वैसे ही उन्होंने क्रोध जताते हुए इसका विरोध किया और स्थानीय पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। इसके बाद, हिन्दू संगठनों ने भी आरोप लगाया कि मिशनरियां ग्रामीणों को आर्थिक लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही हैं, जिससे इलाके में धार्मिक सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा है। हिन्दू संगठनों के कई सदस्यों ने पुलिस थाने में इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें, सूचना पर डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर फौरन पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, पुलिस ने नगपुरा गांव से तीन पादरियों को हिरासत में ले लिया है। जांच के दौरान पादरियों पर ग्रामीणों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है। ऐसे में, पुलिस अधीक्षक कमलनयन पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पुलिस गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।
उज्जैन में देर रात निकली बाबा महाकाल की सवारी, गोपाल मंदिर में अद्भुत हरि-हर मिलन
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के बक्सर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित…
Khalistani Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में…
India News (इंडिया न्यूज़), Noida Crime: नोएडा के सेक्टर-117 स्थित सोरखा गांव से एक ऐसी…
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…