India News (इंडिया न्यूज), Buxar News: बिहार के बक्सर जिले से एक संगीन मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, जबरन धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिल है, जिसे लेकर इलाके में तनाव बढ़ गया है। बता दें, जिले के सिमरी प्रखंड के नगपुरा गांव में ईसाई मिशनरियों पर ग्रामीणों का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है। ऐसे में, स्थानीय लोगों का कहना है कि मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया के सदस्यों ने ग्रामीणों को गंगा स्नान करवा कर उनके सिर पर क्रॉस का निशान बनाया और उनके धार्मिक प्रतीकों को हटाकर प्रभु यीशु के लॉकेट पहनने को कहा।
औरंगाबाद में सदर अस्पताल के एम्बुलेंसकर्मी ने जिंदा मरीज को सड़क किनारे छोड़ा, मौत के बाद मचा हड़कंप
इस घटना की जांच के दौरान पता चला कि, लगभग 60-70 ग्रामीणों को गंगा स्नान कराकर उनपर धर्मांतरण का दबाव डाला गया। इसके साथ ही जैसे ही इस घटना की जानकारी हिन्दू संगठनों को मिली, वैसे ही उन्होंने क्रोध जताते हुए इसका विरोध किया और स्थानीय पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी। इसके बाद, हिन्दू संगठनों ने भी आरोप लगाया कि मिशनरियां ग्रामीणों को आर्थिक लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रही हैं, जिससे इलाके में धार्मिक सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा है। हिन्दू संगठनों के कई सदस्यों ने पुलिस थाने में इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें, सूचना पर डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर फौरन पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, पुलिस ने नगपुरा गांव से तीन पादरियों को हिरासत में ले लिया है। जांच के दौरान पादरियों पर ग्रामीणों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है। ऐसे में, पुलिस अधीक्षक कमलनयन पांडे ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पुलिस गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।
उज्जैन में देर रात निकली बाबा महाकाल की सवारी, गोपाल मंदिर में अद्भुत हरि-हर मिलन
भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…
"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 की शुरुआत शानदार तरीके से की, जहां उन्होंने गुल्फ…