India News (इंडिया न्यूज), Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सदर अस्पताल में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर एक मासूम बच्ची का अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर दिया गया, जबकि ऑपरेशन के बाद पता चला कि बच्ची को अपेंडिक्स था ही नहीं। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें, पीड़ित बच्ची की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनकी बेटी को पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा।
रिपोर्ट में अपेंडिक्स की पुष्टि होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया। बच्ची को आठ दिन की दवा देकर 18 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया और 19 नवंबर को ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्ची को अपेंडिक्स था ही नहीं। ऐसे में, इस लापरवाही के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार से शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की गलत रिपोर्ट और लापरवाही के कारण बच्ची को बेवजह ऑपरेशन झेलना पड़ा।
ऐसे में, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में अपेंडिक्स की पुष्टि होने के कारण ऑपरेशन किया गया। मामले की रिपोर्ट मांगी गई है और जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, यह घटना सरकारी अस्पतालों में लापरवाही की बढ़ती घटनाओं को उजागर करती है और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
दिल्ली के 295 CMO को मिली पदोन्नति, LG ने लंबित मामलों का किया निपटारा
India News (इंडिया न्यूज), MP Fire News: मध्य प्रदेश के देवास में एक बड़े दर्दनाक हादसे…
असल में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस…
Abhishek Bachchan With Aishwarya Rai: इस पूरे फंक्शन में ऐश्वर्या, अभिषेक और शाहरुख खान के…
India News (इंडिया न्यूज),Death of congress worker: कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने आए युवा…
Worship of Tulsi Maa on New Year: इस नए साल के पहले दिन तुलसी को…
सीरिया में अबू यूसुफ को आईएसआईएस आतंकवाद का दूसरा रूप माना जाता था।