India News (इंडिया न्यूज), NMCH: पटना के बड़े अस्पतालों में से एक, NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) में डॉक्टरों की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले के हिलसा निवासी फंटूस नामक व्यक्ति को गोली लगने के बाद 14 नवंबर को एनएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 15 नवंबर को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें, मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मौत के बाद फंटूस की आंखें निकाल ली गईं। यह मामला सामने आते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। परिजनों ने आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लापरवाही और डेड बॉडी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसके अलावा, मामले की जानकारी मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। अस्पताल के अधीक्षक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मृतक की आंखें चूहों द्वारा खाई गई होंगी। हालांकि, यह बयान परिजनों को संतुष्ट नहीं कर सका, और उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डेड बॉडी के साथ किसी ने छेड़छाड़ की या नहीं। पुलिस और अस्पताल प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। दूसरी तरफ, यह घटना न केवल अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है बल्कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों पर भी सवाल उठाती है। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
IPL Auction: उत्तराखंड के 8 खिलाड़ी नीलामी में शामिल, UPL में धमाकेदार प्रदर्शन से बढ़ी डिमांड
India News(इंडिया न्यूज़)8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने आज आठवें वेतन आयोग के गठन को…
India News (इंडिया न्यूज),Kurja Birds Death Case: राजस्थान के जैसलमेर में लगातार हो रही पक्षियों…
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का मुद्दा छाया हुआ है। रोहित शर्मा…
Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस में पिछले आठ दिनों से भीषण आग लगी हुई है। जिसकी…
Life After Death: डॉक्टरों ने शख्स को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन तीन मिनट…
Viral News: गांव में आई बाढ़ सब लोग भागे जान बचाने लेकिन इस एक शख्स…