India News Bihar (इंडिया न्यूज़)  teacher dispute: बिहार के चंपारण में शिक्षक और प्रिंसिपल के बीच बवाल मच गया है। दरअसल स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों से पहले लंच कर कर लिया। इसे देख प्रधानाध्यापक ने अपत्ति जताई कि बच्चों के बाद शिक्षकों को खाना चाहिए। बस इसी मामले को लेकर मारपीट शुरू हो गई। इस विवाद में प्रधानाध्यापक का सिर फट गया है। उनका इलाज अस्पताल में कराया गया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह मारपीट प्रधानाध्यापक सतेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक सुनील कुमार के बीच बताई जा रही है। वहीं विवाद काफी समय तक स्कूल में होता रहा। वहीं छात्रों ने भी सड़क पर जाम लगा दिया। सहायक शिक्षकों के पक्ष में नाराज छात्रों ने स्कूल के सामने जाम कर दिया ऐसे में सूचना पर पहुंचे सिकटा विधायक ने छात्रों को समझा कर जाम को खत्म कराया।

अभिभावकों ने सहायक शिक्षक की धुनाई

वहीं सड़क जाम और स्कूल के मारपीट की जानकारी पाकर अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए। प्रिंसिपल को घायल देख नाराज अभिभावकों ने सहायक शिक्षक की भी जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह अभिभावकों से बचाकर सहायक शिक्षक को कमरे में बंद किया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

UP Jagannath Mandir: यूपी का ये मंदिर जो करता है बारिश की भविष्यावाणी, चमत्कार से हैरान

Chhattishgarh Accident: छत्तीसगढ़ कांकेर में भीषण सड़क हादसा! मौके पर युवक की मौत