India News Bihar(इंडिया न्यूज) Road Accident: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे  पर अमारी नवादा गांव के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सड़क हादसा मंगलवार की शाम हुआ, यहां जब एक मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दिया। साथ ही हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नेशनल हाईवे 922 को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस प्रशासन जाम हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा है। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

BMW ने भारत में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इसके डिजाइन और फीचर्स

UP Cabinet Decisions Today: योगी कैबिनेट ने युवाओं-किसानों को दिया बड़ा तोहफा, 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर ; जानें क्या-क्या हुआ?

Rajasthan Alwar: शराबी पोते ने दादी पर उठाया हाथ.. फिर होश आने पर कर दिया ऐसा कांड पुलिस भी हैरान