India News (इंडिया न्यूज), Chhapra Crime News: बिहार के सारण से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां सोनपुर रेलखंड के गोल्डिंगगंज स्टेशन पर लाल रंग के सूटकेस में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गई। रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग में युवती का शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
Chhapra Crime News
बता दें कि रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने में इस मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक अज्ञात ट्रॉली बैग पड़ा था। सोनपुर से छपरा आ रही पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों की नजर सबसे पहले इस बैग पर पड़ी। उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।
Bihar Crime: छपरा में डबल मर्डर से सनसनी, सड़क किनारे मिले दो युवकों के शव
खबरों की माने तो बैग आधा खुला हुआ था और उसमें कुछ कपड़े दिखाई दे रहे थे। ट्रॉली बैग से दुर्गंध आ रही थी तो यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। स्टेशन प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस को बुलाया। RPF और GRP मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। यह शव कैसे और किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा।