India News Bihar (इंडिया न्यूज), Chhapra News: छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होटल में गलत काम चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की और मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें युवक और युवतियां शामिल हैं, जिन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। बता दें कि, पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और चारों ओर इस मामले की चर्चा हो रही है।
Patna High Court: RJD के सुभाष यादव को मिला HC का झटका! नहीं लड़ सकेंगे अब विधानसभा चुनाव
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और होटल में रेड मारी। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र से पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे।
बता दें कि, इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी चिंतित हैं और उन्होंने इस प्रकार के अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और अब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। साथ ही, होटल संचालक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी हो रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे और कौन लोग शामिल हैं और क्या यहां किसी प्रकार का रैकेट चलाया जा रहा था।
ऐसे में, इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और होटल मालिकों को चेतावनी दी है कि वे अपने होटलों में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की अनुमति न दें।
Chhath 2024: महापर्व छठ के लिए घाटों पर तमाम व्यवस्थाओं की तैयारी जारी, जानें डिटेल में
Guru Nanak Jayanti 2024: इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर यानी आज मनाई जा…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज…
Pamban Railway Bridge: रामेश्वरम मंदिर का हिंदू धर्म में एक खास जगह है। जहां पहुंचने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की युगल पीठ ने इंदौर के…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी…
इजरायली हवाई हमलों में पिछले सप्ताह लगभग 200 हिजबुल्लाह आतंकवादी मारे गए और 140 रॉकेट…