India News MP(इंडिया न्यूज) Chhatarpur: छतरपुर जिले के भगवा रामटोरिया में संचालित देसी और विदेशी शराब की दुकान को लेकर सैकड़ों महिलाएं पुलिस चौकी पर भूख हड़ताल पर बैठ गईं और तहसीलदार को बुलाने की मांग की. मौके पर आए तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया. जिसके बाद तहसीलदार कपिल शर्मा ने 7 दिन का आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द दुकान हटाने की बात कही और कहा कि जल्द ही दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा।
गांव में शराब बंदी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े और जवान रामटौरिया थाने पर एकत्र हुए। थाने पर धरना देकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने थाने पहुंचकर ज्ञापन लिया और 7 दिन के अंदर शराब की दुकान हटाने का आश्वासन दिया।
सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव के बीचों बीच शराब की दुकान खोल दी गई है। इससे मोहल्ले और गांव के सभी लोग परेशान हैं, क्योंकि यहां आए दिन लड़ाई-झगड़ा, उपद्रव, अश्लील हरकतें और मारपीट होती रहती है।
आरोप है कि बीती रात अहिरवार मोहल्ले के बलिराम अहिरवार नामक व्यक्ति के साथ ठेकेदार और उसके यहां काम करने वाले कुछ लोगों ने मारपीट की। ग्रामीणों का कहना है कि ठेके को गांव से 2 किलोमीटर दूर किया जाना चाहिए। क्योंकि गांव में ठेका होने से बच्चों और बहुओं पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। बच्चे यहां जो देखेंगे, वही सीखेंगे, इसलिए इसे यहां से तुरंत हटाया जाना चाहिए।
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…